ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरअभिभावक संघ ने फीस माफी को लेकर विधायक को घेरा

अभिभावक संघ ने फीस माफी को लेकर विधायक को घेरा

कोरोनाकाल में निजी स्कूलों की फीस माफी के मुद्दे को लेकर अभिभावक संघ लामबंद होने लगा है। जिसके चलते 12 सामाजिक संगठनों द्वारा बनाए गए अभिभावक संघ ने जनपद के विधायकों को एक ज्ञापन...

अभिभावक संघ ने फीस माफी को लेकर विधायक को घेरा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 23 Aug 2020 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को पार्षद प्रमोद शर्मा और भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह सामंती सहित कई लोग क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल के आवास पहुंचे और उनका घेराव कर फीस माफी का मुद्दा उठाया। उन्होंने विधायक से कोरोना काल में फीस माफी का मुद्दा सरकार तक पहुंचाने का ज्ञापन भी सौंपा। अभिभावकों ने जनपद के दूसरे विधायकों को भी ज्ञापन दिया है। विधायक आवास पर पहुंचे लोगों ने कहा कि कोरोना की वजह से चार माह से कारोबार व रोजगार प्रभावित हुआ है। ऐसे में लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। परिवार के भरण-पोषण तक के लिए अभिभावकों को मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सब कुछ जानते हुए भी निजी स्कूल भारी भरकम फीस देने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में सरकारों ने फीस माफी की घोषणा की है। ऐसे में उन्हें भी प्रदेश सरकार से फीस माफी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को भी तत्काल फीस माफी का आदेश जारी कर स्कूलों को सख्त हिदायत देनी चाहिए। उन्होंने जल्द ही कोई पहल न करने की स्थिति में बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर गुरविंदर सिंह, मनोज पूनिया, प्रवीण कोली, राजीव गंग वार, विनोद कुमार, मोहर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें