ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरपंतनगर से पिथौरागढ़ की हवाईसेवा 31 मार्च तक स्थगित

पंतनगर से पिथौरागढ़ की हवाईसेवा 31 मार्च तक स्थगित

देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच एयर हेरीटेज कंपनी की हवाई सेवा शुरू होते ही धड़ाम हो गई । देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच हवाई सेवा बहाल होने में अभी और वक्त लगेगा। कंपनी ने पहले इस हवाई सेवा को 24...

पंतनगर से पिथौरागढ़ की हवाईसेवा 31 मार्च तक स्थगित
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 23 Mar 2019 05:46 PM
ऐप पर पढ़ें

देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच एयर हेरीटेज कंपनी की हवाई सेवा शुरू होते ही धड़ाम हो गई । देहरादून-पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच हवाई सेवा बहाल होने में अभी और वक्त लगेगा। कंपनी ने पहले इस हवाई सेवा को 24 मार्च तक स्थगित किया था। यह तिथि अब बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है। मालूम हो कि लड़खड़ाते कदमों से शुरू हुई इस हवाई सेवा के पहले दिन ही कंपनी का विमान खराब मौसम के चलते यहां नही पहुंच सका था। औपचारिक तौर पर इसका उद्घाटन देहरादून में किया गया। इसके बाद तीन बार मौसम के कारण, जबकि एक बार तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट रद्द करनी पड़ी। जबकि 09 फरवरी को पंतनगर से उड़ान भरने के दौरान विमान में आई तकनीकी खामी की वजह से 10 मिनट में ही विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। तभी से यह विमान पंतनगर एयरपोर्ट पर खड़ा है। डीजीसीए की ओर से भेजे गए एयरोस्पेस इंजीनियरों सहित कंपनी के इंजीनियरों ने इसकी जांच की। एयर हेरिटेज के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहित नेगी ने कहा कि डीजीसीए ने अभी विमान सेवा शुरू करने की अनुमति नहीं दी है। 25 या 26 मार्च तक रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसके बाद विमान को दिल्ली ले जाया जाएगा। यहां आवश्यक कार्रवाई होने में एक हफ्ते या इससे अधिक का समय लग सकता है। फिलहाल यह हवाईसेवा अभी पूरे मार्च तक स्थगित कर दी गई है। वहीं इस रूट पर 20 सीटर विमान उड़ाये जाने के सवाल पर उन्होने बताया कि अभी कंपनी से इसकी कोई सूचना नहीं मिली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें