ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरशांतिपुरी में पंचायत ने ग्रामीणों को बांटे नि:शुल्क पौधे

शांतिपुरी में पंचायत ने ग्रामीणों को बांटे नि:शुल्क पौधे

शनिवार को ग्राम शांतिपुरी नंबर दो पंचायत भवन में ग्रामसभा की ओर से ग्रामीणों को हरियाली कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क फलदार पोंधों का वितरण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे प्रधान दीपा कोरंगा...

शांतिपुरी में पंचायत ने ग्रामीणों को बांटे नि:शुल्क पौधे
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 15 Sep 2018 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को ग्राम शांतिपुरी नंबर दो पंचायत भवन में निशुल्क फलदार पौधों का वितरण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे प्रधान दीपा कोरंगा के पति नारायण सिंह कोरंगा ने लोगों को आम व अनार के फलदार पौधे बांटे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के फलदार पौधों से ना सिर्फ पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी बल्कि किसान भाई इसका व्यावसायिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान भूपेन्द्र साही, गणेश पाण्डे, ठाकुर चंद, ललित भट्ट, भुपाल राम, जगत पाल, ग्रीश चंद्र, मोहन सिंह, हीराबल्लभ जोशी, शेरराम नेता, लालसिंह कोरंगा, कैलाश तिवारी, विनोद तिवारी व पंकज पाठक मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें