ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरदो दिन के हंगामे के बाद शनिवार को हुई धान की खरीद

दो दिन के हंगामे के बाद शनिवार को हुई धान की खरीद

दो दिन हंगामे के बाद शनिवार को धान की खरीद एक बार फिर से शुरू की गई। कच्चा आढ़तियों ने भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष और एसएमआई, मंडी सचिव को आश्वास्त किया कि अब खरीद में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी...

दो दिन के हंगामे के बाद शनिवार को हुई धान की खरीद
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 19 Oct 2019 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

दो दिन हंगामे के बाद शनिवार को धान की खरीद एक बार फिर से शुरू की गई। कच्चा आढ़तियों ने भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष और एसएमआई, मंडी सचिव को आश्वास्त किया कि अब खरीद में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी। शनिवार को मंडी में कच्चा आढ़तियों के माध्यम से 17 ट्राली धान तौला गया। इस दौरान राइस मिल एसोसिएशन के सचिव राजेश राणा ने कहा कि धान की तौल अब रुकने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडी में अलग और राइस मिल में अलग माइस्चर का हल निकाल लिया गया है।भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष गुरुसेवक सिंह ने कहा कि इसी तरह धान की खरीद रही तो किसान को किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है। सभी कच्चा आढ़तियों के मंडी नहीं आने के सवाल पर एसएमआई चंद्र शेखर ने कहा कि सभी कच्चा आढ़तियों की सूची तैयार कर ली गई है। यदि कोई आढ़ती नहीं आया है तो उसकी मिल को धान एलाट कर दिया जाएगा। पंजीकृत सभी कच्चा आढ़तियों को आवंटन किया जाएगा। यहां मंडी निरीक्षक राजेंद्र चंद, राइस मिलर जसपाल सिंह, राइस मिलर अनिल बत्रा, सुनील अग्रवाल, योगेश गर्ग, हरप्रीत सिंह आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें