ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरयूपी बॉर्डर पर तैनात पीएएसी के जवान से मारपीट

यूपी बॉर्डर पर तैनात पीएएसी के जवान से मारपीट

उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित बैरियर में तैनात पीएसी के जवानों के साथ तीन लोगों ने पूछताछ के दौरान मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। मारपीट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया जबकि दो अन्य लोग...

यूपी बॉर्डर पर तैनात पीएएसी के जवान से मारपीट
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 25 Jun 2020 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित बैरियर में तैनात पीएसी के जवान के साथ तीन लोगों ने पूछताछ के दौरान मारपीट कर वर्दी फाड़ डाली। मारपीट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए। बाद में अन्य दो को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सत्रहमील चौकी प्रभारी ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया।सत्रहमील चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट ने दी तहरीर में कहा है कि बुधवार की रात लगभग 10.20 पर वह हल्दी बैरियर पर कांस्टेबल हरेंद्र सिंह, पीएसी के जवान प्रकाश जोशी, अमित लटवाल, जोगेंद्र सिंह, पीआरडी संतोष कुमार, एसपीओ अयूब, जुनैद, कासिब, चिकित्सक रघु शर्मा एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार गंगवार के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मारुति एसक्रास संख्या यूके 04एए-2706 में सवार तीन लोग पीलीभीत की ओर से जा रहे थे। जिन्हें पूछताछ के लिए बैरियर पर रोका गया। तीनों ने मास्क नहीं पहना हुआ था और शराब के नशे में थे।बैरियर पर रोके जाने पर तीनों भड़क गए। इस पर उन्हें समझाने का प्रयास किया तो तीनों ने पीएसी के जवान अमित लटवाल के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने अमित को जमीन पर गिराकर उसके कपड़े फाड़ दिए। अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा बीच-बचाव किया गया। इस दौरान तीन आरोपियों में से दो मौके से फरार हो गए जबकि हरविंदर सिंह निवासी अशोक फार्म को दबोच लिया। बाद में अन्य दो अंकुर गुप्ता निवासी राजीव नगर कपूर कॉलोनी, अर्पित अग्रवाल निवासी मेन चौराहा खटीमा को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 188,353,332,269,270,271,504,506,51 बी, 3 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपी हरविंदर सिंह, अंकुर गुप्ता व अर्पित अग्रवाल को पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें