ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरमेयर रामपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज के आदेश

मेयर रामपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज के आदेश

रंगदारी मांगने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के आरोप में रुद्रपुर कोर्ट ने पुलिस को मेयर रामपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम ऐश्वर्य बोरा ने पुलिस...

मेयर रामपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज के आदेश
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 19 Mar 2019 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

रंगदारी मांगने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के आरोप में रुद्रपुर कोर्ट ने पुलिस को मेयर रामपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम ऐश्वर्य बोरा ने पुलिस को एक सप्ताह के अंदर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की अदालत में सौंपे शिकायती पत्र में उत्थान समिति अध्यक्ष कांता प्रसाद गंगवार ने कहा था कि किच्छा रोड पर उसका एक भूखंड है। इसमें उसने टिनशेड का मकान बनाया था। आरोप है कि रुद्रपुर नगर निगम मेयर रामपाल और उनके साथियों ने भूमि के एवज में दस लाख रुपये मांगे। रुपये न देने पर उससे गालीगलौज और मारपीट की। इसकी शिकायत उसने रंपुरा चौकी पुलिस के साथ ही एसएसपी कार्यालय में भी की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। मामले में न्यायालय ने पुलिस को मेयर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मेयर रामपाल का कहना है कि शिकायतकर्ता नजूल की अवैध कब्जेदार हैं जोकि दस रुपये के स्टांप पर जमीन को बेच रहा था। इनको जब हमने हटाने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस और कोर्ट को शिकायती पत्र सौंपा है। कहा कि शिकायतकर्ता एक आपराधिक प्रवृत्ति का शख्स हैं, जिसके खिलाफ थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। कहा कि नजूल की भूमि को किसी भी हाल में खुर्द-बुर्द नहीं होने देंगे और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें