ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरकिच्छा में युवक से ढाई लाख की अफीम बरामद

किच्छा में युवक से ढाई लाख की अफीम बरामद

किच्छा। एसओजी और पुलिस ने एक स्कूटी सवार को 2 किलो 34 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद अफीम की कीमत ढाई लाख रुपये बताई है। पुलिस...

किच्छा में युवक से ढाई लाख की अफीम बरामद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 22 Oct 2023 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

किच्छा, संवाददाता। एसओजी और पुलिस ने एक स्कूटी सवार को 2 किलो 34 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद अफीम की कीमत ढाई लाख रुपये बताई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी बरेली से बड़ी मात्रा में अफीम लाकर बाजपुर क्षेत्र में फुटकर में बेचता था। पुलिस आरोपी से मुख्य सप्लायर के बारे में पूछताछ कर रही है।
रविवार को एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार शाम लालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एसके शर्मा और एसओजी की टीम ने एनएच-74 पर जुनेजा फार्म मोड़ के पास किच्छा की ओर से आ रही बगैर नंबर की स्कूटी की जांच की। इस दौरान तलाशी में स्कूटी सवार से 2 किलो 34 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद आरिश पुत्र हमीद अहमद निवासी ग्राम उनहैनी जागीर बहेड़ी जिला बरेली यूपी हाल पता वार्ड 20 सिरौली कला पुलभट्टा बताया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बरेली से बड़ी मात्रा में अफीम खरीद कर बाजपुर क्षेत्र में फुटकर में बेचता था। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस आरोपी के बारे में जानकारी ले रही है। उन्होंने बरामद अफीम की कीमत ढाई लाख रुपये बताई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है, जबकि आरोपी की स्कूटी को पुलिस ने सीज कर दिया है।

इनसेट

आरोपी ने सिरौली में बनाया था ठिकाना

किच्छा। गैरकानूनी काम करने वालों का सिरौली पनाहगार बनता जा रहा है। एक के बाद एक आ रहे केस इसकी तस्दीक कर रहे हैं।

पिछले दिनों जांच एजेंसियों की जांच में सामने आया था कि दो युवक विस्फोटक सामग्री लेकर दिल्ली से आये थे और सिरौली कलां में किराये पर रह रहे थे। इसी दौरान सिरौली कलां में दो अवैध मदरसों के संचालन का मामला भी सामने आया। जिसमें एक मदरसा संचालक के तार कश्मीर से जुड़े होने की बात सामने आई। शनिवार को 2 किलो 34 ग्राम अफीम के साथ पकड़े गये आरोपी मोहम्मद आरिश ने बताया कि वह आठ दिन से सिरोली कलां में किराये पर रह रहा था। यहां से वह जिले में नशे के धंधेबाजों की जानकारी कर रहा था। ताकि बड़े पैमाने पर नशे की तस्करी को अंजाम दिया जा सके। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि बड़ी मात्रा में अफीम का बरामद होना गंभीर विषय है। पुलिस आरोपी के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी जुटा रही है। सभी लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस टीम में ये रहे

किच्छा। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाल धीरेन्द्र कुमार, एसओजी प्रभारी विजेन्द्र शाह, एसआई सतीश कुमार, एसओजी एसआई मनोज धौनी, हेका. आंनद ग्वासाकोटि, भुवन पांडे, का. गणेश पांडे, नीरज भोज, संतोष रावत, मोहन सिंह बोरा, ललित कुमार, विनोद खत्री रहे।

फोटो परिचय: 23 केसीएच 1पी-

किच्छा में रविवार को कोतवाली में पत्रकार वार्ता करते एसपी सिटी और पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े