ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरकरंट की चपेट में आने से नर्सरी की छात्रा की मौत

करंट की चपेट में आने से नर्सरी की छात्रा की मौत

करंट की चपेट में आने से नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गई। छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्राम बधइया निवासी छह वर्षीय छात्रा चरनजीत कौर पुत्री पिन्टु मंगलवार को घर में रखे...

करंट की चपेट में आने से नर्सरी की छात्रा की मौत
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 23 Jul 2019 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

जानकारी के अनुसार ग्राम बधइया निवासी पिंटू की छह वर्षीय बेटी चरनजीत कौर श्रीगुरु नानक इंटर कॉलेज तपेड़ा में नर्सरी की छात्रा थी। मंगलवार सुबह बच्ची स्कूल जाने के लिये तैयार हो रही थी। इसी दौरान अचानक उसका हाथ घर में लगे पंखे के तार से छू गया। करंट लगने से मासूम तेज झटके के साथ गिर पड़ी। परिजन उसे लेकर नजदीकी चिकित्सक के पास गये, लेकिन डॉक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।

बच्ची की मौत से मां रजविंदर कौर बार-बार बेसुध होती रही, परिजनों ने किसी तरह उसे संभाला। वहीं, पिता पिंटू सदमे में है, जबकि आठ वर्षीय बड़ा भाई गुरप्रीत का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, बच्ची की मौत की सूचना पर विद्यालय में शेाकसभा के बाद अवकाश कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें