ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरइनफॉरमेंशन टैक्नालॉजी के एनएसएस शिविर का आयोजन

इनफॉरमेंशन टैक्नालॉजी के एनएसएस शिविर का आयोजन

विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिक महाविद्यालय के इनफॉरमेशन टैक्नालॉजी में राष्ट्रीय सेवायोजना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर अधिकारी डा. शिखा गोस्वामी के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने परिसर स्थित मलिन बस्ती...

इनफॉरमेंशन टैक्नालॉजी के एनएसएस शिविर का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 06 Feb 2020 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिक महाविद्यालय के इनफॉरमेशन टैक्नालॉजी में राष्ट्रीय सेवायोजना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर अधिकारी डा. शिखा गोस्वामी के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने परिसर स्थित मलिन बस्ती इंदिरा कॉलोनी में जाकर महिलाओं व बच्चों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा घोषित कार्यक्रम और नीतियों के बारे में जागरूक किया। साथ ही स्वयंसेवियों ने महिलाओं व बच्चों को साफ-सफाई के प्रति भी जागरूक किया। स्वयंसेवकों द्वारा जनसंख्या सर्वेक्षण, नुक्कड़ नाटक, सफाई अभियान, पेटिंग व खेलकूद व नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसमें बस्ती के बच्चों व महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। साथ ही उन्होंने परिसर स्थित कॉलोनियों से वस्त्र एकत्र कर उनको मलिन बस्ती परिसर में बांटा। स्वयंसेवियों द्वारा साक्षरता विषय पर जागरूकता रैली का भी आयोजन किया। इसके साथ ही इस्कॉन मंदिर रुद्रपुर द्वारा बस्ती परिसर में भोजन वितरण का कार्य भी किया गया। इस अभियान में स्वयंसेवी मधु डोभाल, साक्षी, सोनिका आर्य, अभिषेक चौहान तथा सूरज सिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में डा. एचएल मण्डोरिया, डा. राजेश श्याम सिंह, डा. सुबोध प्रसाद, डा. रत्नेश प्रसाद श्रीवास्तव व डा. गोविन्द वर्मा ने स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन करते हुए बस्ती के बच्चों व महिलाओं को पुरस्कृत भी किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें