ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरएसएफजे मामले में डीएम और एसएसपी कार्यालय में नोटिस चस्पा

एसएफजे मामले में डीएम और एसएसपी कार्यालय में नोटिस चस्पा

सिख फॉर जस्टिस संगठन (एसएफजे) पर भारत सरकार की ओर से प्रतिबंध लगने के बाद अब जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर आ गया है। इस संगठन से जुड़े लोगों को प्रतिबंध आदि पर कुछ विचार रखने हैं तो वह रख सकता है। इसके...

एसएफजे मामले में डीएम और एसएसपी कार्यालय में नोटिस चस्पा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 18 Aug 2019 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

सिख फॉर जस्टिस संगठन (एसएफजे) पर भारत सरकार की ओर से प्रतिबंध लगने के बाद अब जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर आ गया है। इस संगठन से जुड़े लोगों को प्रतिबंध करने संबंध में अपने विचार रखने को डीएम और एसएसपी कार्यालय में नोटिस भी चस्पा कर दिया है। बता दें कि वर्ष 2007 में सिख फॉर जस्टिस संगठन बना था जोकि पिछले तीन-साल से ही सक्रिय था। संगठन पर अवैध गतिविधियों के संचालन का आरोप है। इसे अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के सिख नागरिकों द्वारा चलाया जा रहा था। जुलाई माह में भारत सरकार की ओर से इस संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, पुलिस प्रशासन संगठन समर्थित आदि पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव मोड पर हैं। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि एसएफजे संगठन के प्रतिबंध के मामले में डीएम और एसएसपी कार्यालय में नोटिस चस्पा कर दिया है। जिसे भी संगठन से जुड़ी बातों पर अपने विचार रखने हैं, वह रख सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें