ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरवन कर्मियों के फायरिंग मामले में अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी

वन कर्मियों के फायरिंग मामले में अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी

वन कर्मियों के फायरिंग मामले में घायल नाबालिग के पिता की तहरीर पर वन कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुए 48 घंटे होने को हैं, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस ने वन कर्मी की...

वन कर्मियों के फायरिंग मामले में अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 08 Dec 2019 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

वन कर्मियों द्वारा फायरिंग के मामले में घायल नाबालिग के पिता की तहरीर पर वन कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुए 48 घंटे हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस ने वन कर्मी की राइफल कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाने में जुटी है।ज्ञात हो कि शुक्रवार रात को बौर जलाशय में नाव पर जा रहे दो भाइयों को लकड़ी तस्कर समझ वन कर्मियों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। इस दौरान गोली लगने से कक्षा पांच का छात्र दीपू गंभीर रूप से घायल हो गया था। छात्र के पिता गुरमीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अरोपित वन दरोगा मोहन दत्त शर्मा, राजू डोगरा व दो अज्ञात के खिलाफ धारा 307 के तहत शुक्रवार की रात को मुकदमा दर्ज कर दिया था। लेकिन दो दिन बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गदरपुर थाना अध्यक्ष ललित सिंह बिष्ट ने बताया की मामले की जांच के साथ ही साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वन रक्षक इमरान खां की राइफल कब्जे में ले ली गयी है। इधर घायल छात्र के परिजन आरोपी वनकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्राशित हैं। इस बाबत सोमवार को परिजन व ग्रामीण कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय से मिलेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें