ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरकिसानों की बैठक में नौ प्रस्ताव पारित

किसानों की बैठक में नौ प्रस्ताव पारित

अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक में नौ प्रस्ताव पारित करते हुए किसानों को ऋणमुक्त करने की मांग की गयी। वक्ताओं ने कहा कि किसान कर्ज में डूबा है सरकार किसानों का कर्ज माफ करे। किसान की आय बढ़ाने के लिए...

किसानों की बैठक में नौ प्रस्ताव पारित
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 18 Feb 2020 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक में नौ प्रस्ताव पारित करते हुए किसानों को ऋणमुक्त करने की मांग की गयी। वक्ताओं ने कहा कि किसान कर्ज में डूबा है सरकार किसानों का कर्ज माफ करे। किसानों ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की।अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि किसानों की हालत लगातार कमजोर होते जा रही है। सरकार फौरी तौर पर किसानों को राहत पहुंचाने की कोशिश कर रही है। जबकि खेती में भारी बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसान कर्ज में डूबा हुआ है। सरकारों की गलत नीतियों से किसान आर्थिक तंगी झेल रहा है। किसानों को उसकी उपज का उचित मूल्य समय पर नहीं मिलता है। जबकि किसान को फसल बेचते ही कर्ज लौटाना होता है। वक्ताओं ने जंगली जानवरों से भी फसलों की सुरक्षा की मांग की। किसानों ने स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने, किसानों को सभी प्रकार के ऋणों से मुक्त करने, प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ तत्काल प्रभाव से सभी किसानों को दिलाने, कृषि यंत्रों पर अन्य प्रदेशों की भांति 70 प्रतिशत छूट देने, किसानों का जबरन बीमा बंद करने की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें