NCC Vibrant Village Development Camp Launched in Haldwani एनसीसी डे कैंप में वाइब्रेट विलेज विकसित भारत अभियान का शुभारंभ, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsNCC Vibrant Village Development Camp Launched in Haldwani

एनसीसी डे कैंप में वाइब्रेट विलेज विकसित भारत अभियान का शुभारंभ

खटीमा में सिटी कॉन्वेंट स्कूल में 78 यूके बटालियन एनसीसी द्वारा वाइब्रेंट विलेज डे कैंप का शुभारंभ किया गया। इसमें 80 एनसीसी कैडेट्स गांवों में जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और समाज सेवा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 5 Oct 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
एनसीसी डे कैंप में वाइब्रेट विलेज विकसित भारत अभियान का शुभारंभ

खटीमा। 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी के तत्वावधान में सिटी कॉन्वेंट स्कूल में आठ दिवसीय वाइब्रेंट विलेज विकसित भारत डे कैंप का शनिवार को शुभारंभ हुआ। कैंप का उद्घाटन बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पुनीत लेहल एवं एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिलाषा जोशी द्वारा किया गया। डे कैंप में शामिल 80 एनसीसी कैडेट्स प्रतिदिन गोद लिए गए गांवों में जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे तथा समाज सेवा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाएंगे। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास में एनसीसी की सकारात्मक भूमिका को दर्शाती है।कैंप की मेजबानी सिटी कॉन्वेंट स्कूल द्वारा की जा रही है जबकि संचालन लेफ्टिनेंट प्रकाश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में किया जा रहा है।

कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट देव भट्ट, थर्ड ऑफिसर नीता उपाध्याय सहित पी आई स्टाफ से सूबेदार मेजर झब्बर सिंह, नायब सूबेदार बालम सिंह, हवलदार देवेंद्र, हवलदार विक्रम एवं हवलदार गोकुलानंद की सक्रिय भागीदारी रही।इस अवसर पर कर्नल पुनीत लेहल ने कहा कि एन सी सी कैडेट्स राष्ट्र निर्माण की रीढ़ है।यह कैंप उन्हें न केवल नेतृत्व व सेवा भाव सिखायेगा बल्कि ग्रामीण को जागरूक कर विकसित भारत के लक्ष्य की ओर भी अग्रसर करेगा। इस अवसर पर विद्यालय के पी आई सूबेदार महिमन सिंह उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।