ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरएनसीसी कैडेट्स ने निकाली पर्यावरण बचाने को जागरूकता रैली

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली पर्यावरण बचाने को जागरूकता रैली

पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से जेसीज पब्लिक स्कूल की एनसीसी की 78वी बटालियन की ओर से संस्थान के विद्यार्थियों ने मेगा पर्यावरण आयोजन किया। जिसमें 125 कैडेटों ने हिस्सा लिया और रैली निकालकर...

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली पर्यावरण बचाने को जागरूकता रैली
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 13 May 2019 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से जेसीज पब्लिक स्कूल की एनसीसी की 78वीं बटालियन की ओर से संस्थान के विद्यार्थियों ने मेगा पर्यावरण आयोजन किया। जिसमें 125 कैडेटों ने हिस्सा लिया और रैली निकालकर लोगों को पर्यायवरण के प्रति सजग किया। विद्यार्थियों ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या का समाधान करने के लिए पर्यावरण का स्वच्छ रहना बेहद जरुरी है। जागरूकता रैली एएनओ विकास कोटनाला व बृजेश उपाध्याय की मौजूदगी में विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होती हुई फिर विद्यालय में आकर समाप्त हुई। प्रबंध समिति के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने बताया कि संस्थान में जूनियर तथा सीनियर वर्ग में एनसीसी का प्रशिक्षण दिया जाता है। ताकि जागरूकता अभियानों के अलावा राष्ट्रप्रेम की भावना पैदा हो सके। इसी को ध्यान में रखते हुए एनसीसी का गठन किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें