पवित्र जोत लाने के लिए 13 सितंबर को रवाना होंगे श्रद्धालु
किच्छा में नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं का जत्था 13 सितंबर को मां ज्वाला जी के तीर्थस्थानों के लिए रवाना होगा। 21 सितंबर को जत्था वापस लौटेगा। राधा कृष्ण मंदिर में बैठक में यात्रा समिति के अध्यक्ष...

किच्छा। नवरात्रों में मां ज्वाला जी से पवित्र जोत लाने के लिए आगामी 13 सितंबर को श्रद्धालुओं का जत्था बस से तीर्थस्थानों के लिए रवाना होगा। 21 सितंबर को जत्था वापस लौटेगा। सोमवार को राधा कृष्ण मंदिर में मां वैष्णो देवी यात्रा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष गोविन्द कुमार अग्रवाल ने बताया कि 28वीं मां वैष्णो देवी अखंड ज्योति तीर्थयात्रा का शुभारंभ 13 सितंबर को सुबह 11 बजे राधा कृष्ण मन्दिर से बस को रवाना कर किया जाएगा। बैठक में गोविन्द अग्रवाल, शिव कुमार शर्मा, अनुज शर्मा, मनीष सिडाना, विनोद फुटेला, सुरेंद्र खुराना, शैली फुटेला, सतीश चड्डा, राकेश खुराना आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




