Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरNational Yogi Army Protests Against Atrocities on Hindu Community in Bangladesh

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ किया प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में राष्ट्रीय योगी सेना ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और पीएम मोदी को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों...

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ किया प्रदर्शन
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 9 Aug 2024 08:34 AM
हमें फॉलो करें

रुद्रपुर, संवाददाता।बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से पीएम मोदी को एक ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसपी भारद्वाज व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल कोहली ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह अत्याचार न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि धार्मिक असहिष्णुता का चरम उदाहरण भी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देने की अपील की और भारत सरकार से भी बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। इस दौरान महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोभा सक्सेना, हरिओम, किशन यादव, सोमपाल, रविन्द्र यादव, राम अवतार, किशन पाल, राजेन्द्र प्रसाद, संजीव गुप्ता आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें