National Women Entrepreneur Conference for the first time in Pantnagar पंतनगर में पहली बार राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन , Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsNational Women Entrepreneur Conference for the first time in Pantnagar

पंतनगर में पहली बार राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नाहेप पंतनगर में एक दिवसीय राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 2 Dec 2023 06:45 PM
share Share
Follow Us on
पंतनगर में पहली बार राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नाहेप पंतनगर में एक दिवसीय राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, मणिपुर, नागालैंड, पंजाब तेलंगाना से आई 54 महिला उद्यमियों ने सहभागिता की।
देशभर से आई महिला उद्यमियों को विशेषज्ञों ने टिप्स दिए। कार्यक्रम के दौरान महिला उद्यमियों और छात्रों के बीच बातचीत का सिलसिला आठ घंटे तक चला। जहां विश्वविद्यालय के छात्रों और महिलाओं के बीच उद्यम को लेकर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि उद्यमियों के रूप में महिलाओं की बढ़ती उपस्थिति के कारण देश में महत्वपूर्ण व्यवसाय और आर्थिक विकास हुआ है। पूरे देश में अमेरिका चीन से भी ज्यादा यूनिकॉर्न है। बढ़ते हुए नवाचार को देखते हुए स्टार्टअप में महिलाओं के लिए बहुत योजनाएं हैं। इस मौके पर कार्यवाहक कुलपति डॉ. केपी रावेरकर, डॉ. अल्का गोयल, डॉ. मलुविका दास, डॉ. एके उपाध्याय, डॉ. एसके गुरु, डॉ. एसके कश्यप

ये दिए टिप्स

1- स्किल को बेहतर बनाएं, उससे जुड़ा हुआ ही बिजनेस करें।

2- उद्यम शुरू करने से पहले उसकी पूरी योजना बनाएं।

3- मार्केट की रिसर्च करें।

4-पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ का तालमेल बनाएं।

5-छोटे व्यवसाय से शुरूआत करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।