ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरवन्य जीवों के लिए जंगल के किनारे पानी के गड्ढे बनवा रहा राष्ट्रीय बजरंग दल

वन्य जीवों के लिए जंगल के किनारे पानी के गड्ढे बनवा रहा राष्ट्रीय बजरंग दल

राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भीषण गर्मी में वन्य जीवों को पानी की कमी न हो, इसके लिये जंगल के किनारे-किनारे पानी के गड्ढे बनवाए हैं। इन पानी के गड्ढों में अपनी प्यास बुझाकर वन्य जीव आबादी अथवा...

वन्य जीवों के लिए जंगल के किनारे पानी के गड्ढे बनवा रहा राष्ट्रीय बजरंग दल
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 16 May 2020 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भीषण गर्मी में वन्य जीवों को पानी की कमी न हो, इसके लिये जंगल के किनारे-किनारे पानी के गड्ढे बनवाए हैं। इन पानी के गड्ढों में अपनी प्यास बुझाकर वन्य जीव आबादी अथवा सड़क में नहीं आएंगे। जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम रहेगी। बजरंग दल के महामंत्री सुरेश कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लोहियाहेड रोड में जंगल के किनारे पानी के लिए गड्ढे बनाए। कुश्वाहा ने कहा कि वन्य जीव पानी की तलाश में इधर से उधर जाते हैं। सड़क पर आने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। आबादी की ओर आने में वन्य जीव-मानव संघर्ष होते हैं। इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया है कि वह ऐसे ही गड्ढे जगह-जगह बनवाएंगे। उन्होंने वन विभाग से भी सीमेंट के पक्के गड्ढे बनवाने की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें