ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरखटीमा में मुस्लिम, पर्वतीय वोटर निर्णायक होंगे

खटीमा में मुस्लिम, पर्वतीय वोटर निर्णायक होंगे

-5 हजार अनुसूचित जाति व जनजाति के वोटों पर सभी की नजरपरिसीमन के बाद मुस्लिम व पर्वतीय मतदाता तय करेंगे प्रत्याशी परिसीमन के बाद मुस्लिम व पर्वतीय मतदाता तय करेंगे प्रत्याशी परिसीमन के बाद मुस्लिम व...

खटीमा में मुस्लिम, पर्वतीय वोटर निर्णायक होंगे
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 10 Nov 2018 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका परिसीमन के बाद 9 वार्ड से 20 वार्डों में तब्दील हुई नगर पालिका में पर्वतीय और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। नगर पालिका के 41144 मतदाताओं में 28000 पर्वतीय और मुस्लिम वोटर हैं। यह मतदाता संगठित होकर जिस प्रत्याशी को वोट करेंगे, उसका भाग्य उदय हो जाएगा। इन मतदाताओं के अलावा अनुसूचित जाति और जनजाति के 5000 मतदाताओं पर सभी दलों की निगाहें लगी हैं। जनजाति सीट होने से वोटरों का का मूड भापना दलों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।नगर पालिका में कुल 41144 मतदाताओं में 20202 महिलाएं और 20942 पुरूष हैं। इनमें सर्वाधिक 15000 वोटर मुस्लिम हैं। तेरह हजार वोटों के साथ दूसरे नंबर पर पर्वतीय मतदाता हैं। इनके अलावा 2000 जनजाति, 3000 अनुसूचित जाति और करीब 8000 वोटर अन्य वर्गों के हैं। अन्य वर्ग में पंजाबी, वैश्य, बंगाली, निषाद, कुर्मी, सुनार, भुर्जी समाज के वोट हैं। इसमें मुस्लिम और पर्वतीय मतदाता निर्णायक स्थिति में हैं। थारु जनजाति महिला के लिए सुरक्षित सीट पर कांग्रेस से सोनी राणा और भाजपा से मीना राणा को प्रत्याशी बनाया है। निर्दलीय के रूप में भूड़ के ग्राम प्रधान महेश मर्तोलिया की पत्नी पूनम मैदान में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें