नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित
रुद्रपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक हुई, जिसमें रिटर्निंग ऑफिसर त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने सभी राजनीतिक दलों को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श चुनाव आचार...

रुद्रपुर। नगर निकाय चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक जिला आपदा प्रबंधन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने सभी राजनीतिक दलों को निर्देशित किया कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाएं।उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन अनिवार्य होता है। यह राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए दिशानिर्देशों का सेट होता है, जो चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी बनाने के लिए तैयार किया गया है। उपजिलाधिकारी एवं आरओ सभासद मनीष सिंह बिष्ट ने कहा कि चुनावी खर्चों के लिए एक निर्धारित सीमा होती है, जिसे उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के दौरान पालन करना होता है। इस सीमा का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को महंगा और अनुशासनहीन बनाने से रोकना है, ताकि सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिल सके। इस दौरान आरओ लालपुर आसित आनंद, कांग्रेस जिला कार्यक्रम सचिव मनोज कुमार, कांग्रेस महामंत्री सुनील आर्य, आम आदमी पार्टी के महिला जिलाध्यक्ष किरन पांडे विश्वास, हरीश राठौर, लखविंदर सिंह, बलवंत सिंह रावत, अनुज आदि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।