ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरमोदी-त्रिवेन्द्र सरकार पिछले तीन वर्ष से राज्य के साथ कर रही छलावा: नैथानी

मोदी-त्रिवेन्द्र सरकार पिछले तीन वर्ष से राज्य के साथ कर रही छलावा: नैथानी

पूर्व कैबिनेट मंत्री व यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार और उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने पिछले 3 वर्षों से में उत्तराखंड के साथ छलावा किया है। साथ ही जन...

मोदी-त्रिवेन्द्र सरकार पिछले तीन वर्ष से राज्य के साथ कर रही छलावा: नैथानी
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 02 Mar 2020 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व कैबिनेट मंत्री व यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि मोदी सरकार और उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने उत्तराखंड के साथ छलावा किया है। साथ ही जन विरोधी कानून बनाकर जनता पर थोप दिया है। सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री व यात्रा संयोजक नैथानी कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ उत्तराखंड में 17 दिवसीय देव याचना यात्रा निकाली है। यह यात्रा 15 फरवरी को उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद स्थल रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर से निकाली गई और मंगलवार को खटीमा में उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद स्थल पर समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान साढ़े चार हजार किमी. की यात्रा कर विभिन्न धर्मों और संप्रदायों के 98 शक्तिपीठों पर गये और इंसाफ की याचना की। जिसमें धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को रोकने और संविधान के तथ्यों को नकारने वालों को सद्बुद्धि दिलाने को प्रार्थना की गई। उन्होंने रुद्रपुर के चौक पर खंडित हुई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा को नहीं सुधारने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में भारत के संविधान की रक्षा, राज्य में लागू भू-अध्यादेश संशोधन विधेयक समेत 34 मुद्दों को लेकर आम जनता को जागरूक किया गया। तीसरे चरण में बजट सत्र की अवधि नहीं बढ़ाने पर विधानसभा में धरने पर बैठेगी और तालाबंदी करेगी। जबकि चौथे चरण में सचिवालय का घेराव कर तालाबंदी करेगी। इसके बाद भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार नहीं जागी तो 15 अगस्त से नारायण आश्रम धारचूला से पदयात्रा निकालेगी इसका समापन गंगोत्री में होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें