ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरविधायक ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

विधायक ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने पंतनगर विश्वविद्यालय के (सफाई कर्मचारियों) कोरोना योद्धाओं का अंग वस्त्र भेंट कर व पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया। इस दौरान सामाजिक दूरी का भी पालन किया गया। इस अवसर पर...

विधायक ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 23 Jun 2020 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने पंतनगर विश्वविद्यालय के (सफाई कर्मचारियों) कोरोना योद्धाओं का अंग वस्त्र भेंट कर व पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया। इस दौरान सामाजिक दूरी का भी पालन किया गया।इस अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि आज कोरोना से भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया त्रस्त है लोग घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं। बावजूद सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान के साथ ही अपने परिवार के भविष्य का खतरा उठाकर उन क्षेत्रों में भी सेवा दे रहे हैं जो कोरोना के हॉटस्पॉट माने जा रहे हैं। उन्होंने सफाई कर्मियों को ही कोरोना कॉल का असली हीरो बताकर सभी से उनका सम्मान करने की अपील की। विधायक शुक्ला ने कहा कि सच्चे अर्थों में सफाई कर्मचारी ही कोरोना काल के असली योद्धा हैं जिन्होंने सर्वसमाज की चिंता करते हुए अपनी अग्रणी भूमिका कोरोना कॉल ने निभाई है आज इनका सम्मान करते हुए स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। इस दौरान प्रभारी सफाई अधिकारी आरके अग्रवाल, सफाई कर्मचारी कालीचरण, सुनील, सूरज, सुरेश, गुड्डू, विनय, राजकुमार, सोमपाल, कपिल, सुरेंद्र, गौरव, राकेश, वीरेंद्र, विजयपाल, सोमपाल, मदन सिंह भंडारी, कुंदन, मोनू, राकेश समेत 70 सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें