तस्लीम हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
गुरुवार को उत्तराखंड-यूपी सीमा पर काशीपुर हाईवे के पास मिला था शव लूट के चलते
रुद्रपुर, संवाददाता। 30 जुलाई से लापता तस्लीम का कंकाल बीते गुरुवार को उत्तराखंड-यूपी सीमा पर काशीपुर हाईवे के पास मिला था। मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस मामले में बदनीयती और लूट के चलते हत्या के एंगल पर काम कर रही है। पुलिस का दावा है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, गदरपुर इस्लाम नगर वार्ड नंबर छह निवासी 32 वर्षीया तस्लीम पुत्री नफीस रुद्रपुर में नैनीताल रोड स्थित एक अस्पताल में कार्य करती थी। वह वसुंधरा कॉलोनी डिबडिबा में किराये के मकान में अपनी एक 11 साल की बेटी के साथ रहती थी। बीती 30 जुलाई से वह लापता थी। गुरुवार शाम उसका शव सड़ी गली अवस्था में उत्तराखंड-यूपी सीमा पर सड़क किनारे झाड़ियों में मिला था। मामले में पुलिस ने तस्लीम के परिजनों के बयान दर्ज किये। इस दौरान पता चला कि तस्लीम के पास उसका मोबाइल और कान पर सोने के झूमके थे, जो गायब हैं। सूत्रों के मुताबिक इसे देखते हुए पुलिस लूट और बदनीयती के एंगल पर काम करते हुए हत्यारे को तलाश रही है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मामले में पांच टीम काम कर रही हैं। पुलिस हर संभव एंगल पर काम कर रही है। टीम के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं, जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।