ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरदुग्ध संघ ने उत्पादकों के लिए दूध का मूल्य दो रुपाये घटाया

दुग्ध संघ ने उत्पादकों के लिए दूध का मूल्य दो रुपाये घटाया

किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह व बीज प्रमाणीकरण के अध्यक्ष राजवीर सिंह ने बगैर बोर्ड प्रस्ताव के उत्पादकों के दूध मूल्य में दो रुपये की कमी करने और पशुआहार में बढ़ोत्तरी करने पर दुग्ध संघ के...

दुग्ध संघ ने उत्पादकों के लिए दूध का मूल्य दो रुपाये घटाया
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 30 Apr 2020 06:26 PM
ऐप पर पढ़ें

किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह व बीज प्रमाणीकरण के अध्यक्ष राजवीर सिंह ने बगैर बोर्ड प्रस्ताव के उत्पादकों के दूध मूल्य में दो रुपये की कमी करने और पशुआहार में बढ़ोतरी करने पर दुग्ध संघ के जीएम संजय डिमरी के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई। जिस पर डिमरी ने कोरोना लॉकडाउन के चलते दुग्ध संघ को हो रहे नुकसान के बारे में जानकारी दी।विधायक पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित बैठक में आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह और दुग्ध संघ के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता में संघ के जीएम डिमरी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते दूध की डिमांड बेहद कम हो गई है। जो दूध आ रहा है उससे घी, मक्खन, दूध पाउडर बनाया जा रहा है। यह सामान बिक नहीं रहा है। माल का स्टॉक बढ़ने और दूध डिमांड कम होने की वजह से रेट कम किए गए हैं। बोर्ड के प्रस्ताव के सवाल पर डिमरी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते बोर्ड की बैठक संपन्न नहीं हो पायी। संघ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने फोन पर ही बोर्ड के डायरेक्टर से दूध के दामों में कमी की अनुमति प्राप्त कर ली थी। जिसका प्रस्ताव 6 मई को होने वाली बोर्ड की बैठक में पास किया जाएगा। बोर्ड की बैठक के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति पास मिल गए हैं। आयोग उपाध्यक्ष राजपाल ने दूध का मूल्य कम करने का प्रस्ताव विधिवत बोर्ड से पास होने तक दूध का मूल्य कम करने को कहा। इस अवसर पर कैलाश मनराल, सतीश गोयल, सतीश भट्ट आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें