ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरफर्जी वोटो के निरस्तीकरण को सोंपा ज्ञापन

फर्जी वोटो के निरस्तीकरण को सोंपा ज्ञापन

भाजपाइयों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर वार्ड 13 (पुराना वार्ड 8) में 150 वोट फर्जी तरीके से बनाए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि इन लोगों ने अन्य स्थानों पर भी अपने वोट बनवा रखे...

फर्जी वोटो के निरस्तीकरण को सोंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 05 Mar 2018 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर वार्ड 13 (पुराना वार्ड 8) में 150 वोट फर्जी तरीके से बनाए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि इन लोगों ने अन्य स्थानों पर भी अपने वोट बनवा रखे हैं, जो पूरी तरह से गैरकानूनी है। एसडीएम ने दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सोमवार को भाजपा नेता दिनेश भाटिया की अगुवाई में दर्जनों भाजपाई और वार्ड के लोगों ने एसडीएम नरेश दुर्गापाल का घेराव किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक व्यक्ति चुनाव में निजी लाभ पाने के लिए अपने वार्ड में फर्जी वोट बनवा रहे हैं। भाटिया ने एसडीएम के समक्ष सबूत पेश करते हुए आरोप लगाया कि वार्ड 13 (पुराना वार्ड 8 ) में लगभग 150 वोट फर्जी तरीके से बनाए गए हैं। इन लोगों के वोट अन्य स्थानों की वोटर लिस्टों में भी दर्ज हैं। ज्ञापन देने वालों में किशन गोयल, विवेक राय, मनमोहन सक्सेना, प्रहलाद खुराना, सतीश गुप्ता, सरन संधू, दिव्यांशु अग्रवाल, इम्तियाज मलिक मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें