Meeting Held for Urban Local Body Elections Emphasis on Code of Conduct आचार संहिता का पालन करें राजनीतिक दल : मर्तोलिया, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMeeting Held for Urban Local Body Elections Emphasis on Code of Conduct

आचार संहिता का पालन करें राजनीतिक दल : मर्तोलिया

रुद्रपुर में नगर निकाय चुनाव के लिए एक बैठक आयोजित की गई। रिटर्निंग ऑफिसर त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने सभी राजनीतिक दलों से आचार संहिता का पालन करने की अपील की। चुनाव के दौरान सामाजिक सद्भाव बनाए रखने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 26 Dec 2024 05:48 PM
share Share
Follow Us on
आचार संहिता का पालन करें राजनीतिक दल : मर्तोलिया

रुद्रपुर, संवाददाता। नगर निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को एक बैठक जिला आपदा प्रबंधन सभागार में आयोजित की गई। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने कहा कि सभी राजनीतिक दल आचार संहिता का पालन करें। रिटर्निंग ऑफिसर मर्तोलिया ने कहा कि चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। इसके तहत प्रचार के तरीके, मतदाता के अधिकारों का सम्मान और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग रोकना शमिल है। चुनावों के दौरान विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं और दलों के बीच हिंसा, घृणा या विभाजन न हो, इसके लिए सामाजिक सद्भाव बनाए रखना जरूरी है। शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना हर किसी का कर्तव्य है। एसडीएम एवं आरओ सभासद मनीष सिंह बिष्ट ने कहा कि चुनावी खर्चों के लिए एक निर्धारित सीमा होती है, जिसका उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के दौरान पालन करना है। इस दौरान आरओ लालपुर आसित आनंद, कांग्रेस जिला कार्यक्रम सचिव मनोज कुमार, कांग्रेस महामंत्री सुनील आर्य, आम आदमी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष किरन पांडे विश्वास, हरीश राठौर, लखविंदर सिंह, बलवंत सिंह रावत आदि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।