रुद्रपुर। बीती देर रात किच्छा मार्ग पर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के एमडी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वे बाल-बाल बच गये। एमडी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के एमडी केसी चंदोला अपने भाई मदन चंदोला के साथ ओडी कार संख्या यूके-05टी-8437 से घर लौट रहे थे। इसी बीच कार संख्या यूपी-85एडी-899 ने उनकी कार का पीछा शुरू कर दिया। कुछ ही दूर पहुंचने पर कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में जहां उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं,दोनों भाई बाल-बाल बच गए। इस दौरान कार सवार मौके से फरार हो गया। इधर, एमडी की तहरीर पर बगवाड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।