ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरग्राम पंचायत की खुली बैठक में बिजली, पानी, सड़क के मामले उठे

ग्राम पंचायत की खुली बैठक में बिजली, पानी, सड़क के मामले उठे

कंचनपुर पचपेड़ा ग्राम पंचायत की खुली बैठक में 14 वें वित्त, क्षेत्र पंचायत निधि, प्रधानमंत्री आवास, सीसी मार्ग के प्रस्ताव पास किए गए। इस दौरान बीपीएल कार्ड, वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन के मामले...

ग्राम पंचायत की खुली बैठक में बिजली, पानी, सड़क के मामले उठे
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 23 Jan 2020 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कंचनपुर पचपेड़ा ग्राम पंचायत की खुली बैठक में 14 वें वित्त, क्षेत्र पंचायत निधि, प्रधानमंत्री आवास, सीसी मार्ग के प्रस्ताव पास किए गए। इस दौरान बीपीएल कार्ड, वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन के मामले उठे।पंचायत घर में ग्राम प्रधान सावित्री राणा की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नवीन चंद्र उपाध्याय ने ग्रामीणों को स्वंयम सहायता समूह चलाने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीणों से गांव में होने वाले विकास कार्यों में गुणवत्ता पर नजर रखने को कहा। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप आर्य, पंचायत सेकेट्री चंद्रकला, खलील अहमद, निर्भय शंकर यादव, ताहिर अंसारी, रफीक सेठ, बबलू, जाहिद हुसैन, जाफर अली, नफीस अहमद, अनीस अहमद, इबरार हुसैन, याकूब हुसैन आदि रहे।इधर, झनकट ग्राम पंचायत की प्रथम खुली बैठक ग्राम प्रधान मीना जेठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बिजली, पानी,सीसी मार्ग, चारा खुल्ली, नाली, शौचालय, विद्युत पोल के प्रस्ताव परित किए गए। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में चलायी जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में पूर्ति निरीक्षक धर्मेंद्र धामी, ग्राम विकास अधिकारी नवीन सती, ग्राम पंचायत अधिकारी रमनदीप कौर,हल्का पटवारी विपिन चौहान, हीरा सिंह जेठी, प्रकाश पांडे, बीडीसी कृष्ण सिंह बोरा रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें