ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरझनकट सहकारी समिति की पहली बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव हुए पारित

झनकट सहकारी समिति की पहली बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव हुए पारित

झनकट बहुउद्देशीय समिति की चुनाव के बाद सोमवार को पहली बोर्ड बैठक आयोजित की गई। नव निर्वाचित अध्यक्ष हरप्रीत सिंह महल व उपाध्यक्ष इक़बाल सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। मीटिंग में हरप्रीत सिंह महल ने कहा...

झनकट सहकारी समिति की पहली बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव हुए पारित
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 30 Jul 2018 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

झनकट बहुउद्देशीय समिति के चुनाव के बाद सोमवार को पहली बोर्ड बैठक आयोजित की गई। नव निर्वाचित अध्यक्ष हरप्रीत सिंह महल व उपाध्यक्ष इक़बाल सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। बैठक में हरप्रीत सिंह महल ने कहा कि समिति किसानों के हित में संघर्ष करेगी और किसानों को उनका वाजिफ दाम दिलाया जाएगा। समिति की पहली बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये। समिति के कार्यालय में पानी भरने की समस्या पर चर्चा हुई। धान खरीद के कांटे बढ़ाने और धान की सफाई के लिए पंजाब से यंत्र खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया। गैस एजेंसी का लाइसेंस देने और जीर्णशीर्ण अवस्था में समिति के भवन को तोड़ कर दो मंजिला भवन बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। समिति के उपाध्यक्ष इक़बाल सिंह ने कहा की उनका उद्देश्य समिति को लाभ में ले जाने का है। समिति की बैठक में डायरेक्टर कश्मीर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, लखविंदर सिंह, मोले सिंह आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें