Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरMan and Woman Accused of 17 58 Lakh Fraud for Promising Overseas Jobs

विदेश भेजने के नाम पर 17.58 लाख रुपये ठगे

नानकमत्ता में एक युवक और महिला पर विदेश भेजने के नाम पर 17.58 लाख की ठगी का आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों ने पीड़ित से कनाडा भेजने का वादा...

विदेश भेजने के नाम पर 17.58 लाख रुपये ठगे
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 11 Aug 2024 11:11 AM
हमें फॉलो करें

नानकमत्ता, संवाददाता। एक युवक और महिला पर विदेश भेजने के नाम पर 17.58 लाख की ठगी का आरोप है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार रात दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अन्नू टुरना पुत्री त्रिलोक सिंह टुरना वार्ड तीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके भाई राजन टुरना को उसी के वार्ड निवासी गुरचरण सिंह ने कनाडा भेजकर वहां वर्क वीजा और नौकरी दिलाने की बात कही। गुरचरण ने आरती केसरी निवासी गुरुग्राम से फोन पर बात कराई। आरोप है कि उसके भाई ने आरती और गुरचरण के खाते में कई बार में 11.58 लाख रुपये जमा कराए। गुरचरण ने राजन को विदेश भेजने के लिए बनाई गई फाइल का एक पेपर ऑनलाइन भेजा। फिर छह लाख की नगद डिमांड की। वह भी दे दिए। दोनों ने उसको भी विदेश भेजने का झांसा दिया। आरोप है कि जब विदेश भेजने के लिए कहा गया तो दोनों टालमटोल करने लगे। बाद में अपने मोबाइल नंबरों को भी बंद कर दिया। आरोप है कि गुरचरण से जब रकम वापस मांगी तो उसने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। बताया कि आरोपी काउस एजुकेशन सर्विस प्रा.लि. के नाम से कंपनी का संचालन कर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे हैं। एसओ देवेंद्र गौरव ने बताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें