Maharaja Agrasen Jayanti Celebrated with Grandeur by Agarwal Sabha किच्छा में धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMaharaja Agrasen Jayanti Celebrated with Grandeur by Agarwal Sabha

किच्छा में धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती

किच्छा में अग्रवाल सभा ने महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने महाराजा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 1 Oct 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
किच्छा में धूमधाम से मनाई महाराजा अग्रसेन जयंती

किच्छा, संवाददाता। अग्रवाल सभा ने बुधवार को अग्रसेन पार्क में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह धूमधाम से आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और अग्रवाल सभा के जिलाध्यक्ष महेश मित्तल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन के आदर्शों और योगदान को याद किया गया। अग्रवाल सभा अध्यक्ष ग्यारसी अग्रवाल एवं कमेटी पदाधिकारियों ने अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद, उदारता और सेवा भाव के प्रतीक थे। उन्होंने व्यापार, शिक्षा और सामाजिक सहयोग की जो परंपरा स्थापित की, वही आज समाज की सबसे बड़ी धरोहर है।

हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज में सद्भाव और समानता का संदेश फैलाना चाहिए। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के आदर्श आज भी समाज को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में ग्यारसी अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, गिरधारी गोयल, राम अवतार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संजय जिंदल, अंकेश अग्रवाल, संजीव सिंह, संजीव खन्ना, धर्मराज जायसवाल, संदीप अरोरा, गोल्डी गोराया, विवेक राय, राजीव त्यागी, नितिन चरन वाल्मीकि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।