ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरझनकईया शारदा घाट पर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने की महाआरती

झनकईया शारदा घाट पर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने की महाआरती

नेपाल सीमा से सटे झनकईया में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले गंगा स्नान मेले से पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने गंगा स्नान घाट झनकईया में गंगा पूजा महाआरती का कार्यक्रम...

झनकईया शारदा घाट पर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने की महाआरती
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 22 Nov 2018 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत-नेपाल के सीमांत क्षेत्र झनकईया के घने जंगलों के बीच गंगा स्नान पर लगने वाले मेले की तैयारी मेला कमेटी ने पूरी कर ली है। एक सप्ताह तक चलने वाले मेले में नेपाल सहित उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, माधो टांडा, पूरनपूर बीसलपुर नानकमत्ता, चकरपुर, बनबसा, मझोला आदि के हजारों श्रद्धालु विधिवत स्नान और पूजन करते हैं। मेले के लिए विभिन्न जिलों से दुकानदार पहुंच गये हैं। मौत का कुआं, झूले आदि भी देर रात तक लग रहे थे। मेले के दौरान श्रद्वालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है। मेला कमेटी प्रबंधक पूरन धामी ने कहा कि मेले के सफल आयोजन व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला प्रबंधन सतर्क है। गुरुवार को गंगा पूजा में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सावित्री चंद, राष्ट्रीय बजरंग दल के महामंत्री सुरेश कुशवाह, पंडित भानुप्रकाश तिवारी, संजू सक्सेना, पद्मा अवस्थी, विमलेश कुमार, नरेश बिष्ट, संतोष मौर्य, राजन मिश्रा, रेखा पांडे, मेघा मिश्रा, ओमकार बिष्ट, संदीप कश्यप, दीपक सक्सेना, घनश्याम मौर्य, सतीश पाठक, शेर सिंह, मनोज राय, करन, पुष्पा देवी, शिखा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें