एस्ट्रो पाठशाला में खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष के बारे में जाना
समर स्टडी हॉल विद्यालय में चार दिवसीय एस्ट्रो पाठशाला कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 3 से 5 और कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों ने भाग...
काशीपुर, संवाददाता। समर स्टडी हॉल विद्यालय में चार दिवसीय एस्ट्रो पाठशाला कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 3 से 5 और कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला में 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एस्ट्रो पाठशाला एस्ट्रोवरस द्वारा परिकल्पित खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में विद्यार्थियों को शिक्षित करने का कार्यक्रम है।
इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने पृथ्वी पर जीवन के विकास, ब्रह्मांड के बारे में अहम जानकारियां, तारों के निर्माण और ब्रह्मांड में हमारे स्थान के बारे में तमाम जानकारियां हासिल की। विद्यार्थियों ने टेलीस्कोप का प्रयोग और उसकी सेटिंग करना सीखा। बच्चों ने स्वयं टेलीस्कोप (दूरबीन) बनाकर सूर्य का अध्ययन किया और पिनहोल व्यूअर भी बनाया। कार्यशाला विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में सफल रही। सभी विद्यार्थियों ने पूर्ण उत्साह और रोचक ढंग से इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा एस्ट्रो पाठशाला की टीम की प्रशंसा की। एस्ट्रो पाठशाला की टीम तथा विद्यार्थियों ने विद्यालय को इस कार्यशाला के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। वहां स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह, दिपाली सिंह, शशॉक कुमार सिंह, मनु अग्रवाल, राजेन्द्र फर्तियाल, नेहा पंत, एकता भाटिया, निशा शर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।