Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsLawyers Demand Fair Inquiry into Budget Irregularities in Khatiama
बार एसोसिएशन के आय-व्यय की जांच को कमेटी गठन की मांग

बार एसोसिएशन के आय-व्यय की जांच को कमेटी गठन की मांग

संक्षेप: अधिवक्ताओं ने मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता एसोशिएशन को बुधवार को ज्ञापन सौंप कर कहा कि गत दिनों पुरानी कार्यकारणी द्वारा वर्ष 2024 - 2025 का आय व्यय क

Thu, 4 Sep 2025 07:36 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुर
share Share
Follow Us on

खटीमा,संवाददाता। अधिवक्ताओं ने मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता एसोशिएशन को बुधवार को ज्ञापन सौंप कर कहा कि गत दिनों पुरानी कार्यकारणी द्वारा वर्ष 2024-2025 का आय व्यय का ब्योरा सदन में पेश किया गया था। अधिकांश सदस्यों ने पेश किए बजट में अनियमितताओं का आरोप लगाया था। अधिवक्ताओं का आरोप था कि अध्यक्ष ने जांच के लिए अपने समर्थक सदस्यों की असंवैधानिक ढंग से जांच कमेटी के सदस्य नियुक्त कर दिए। इस कमेटी के माध्यम से आय व्यय के ब्यौरे को पास कर दिया गया, जबकि निवर्तमान अध्यक्ष को कमेटी गठित करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हीं के ऊपर आरोप लगे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जांच कमेटी के एक ही दिन अध्यक्ष के पक्ष में अपनी रिपोर्ट दे दी गई जो कि पूरी तरह से मनगढ़त है। जिससे समस्त सदस्य असंतुष्ट है। अधिवक्ताओं ने मुख्य चुनाव अधिकारी से वरिष्ठ अधिवक्ताओं के नेतृत्व में एक निष्पक्ष जांच कमेटी के गठन की मांग की। यहां एचएस कलसी, भैरव दत्त भट्ट, कुमारी पूजा, महेश जोशी, इकबाल अहमद, हरीश भट्ट, जगदीश दिगारी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। इधर अधिवक्ता एसोशिएशन के अध्यक्ष सूरज प्रकाश राणा और सचिव हरजीत सिंह ने सभी आरोपों का खारिज करते हुए कहा कि पांच सदस्यीय जांच कमेटी मुख्य चुनाव अधिकारी के द्वारा बनाई गई है। अध्यक्ष सूरज प्रकाश राणा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया ।