ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरडसीधार गल्ली मोटर मार्ग में गिरे बोल्डर

डसीधार गल्ली मोटर मार्ग में गिरे बोल्डर

क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे समेत कई लिंक मोटर मार्गो में मलबा आने से आवाजाही बाधित हो रही...

डसीधार गल्ली मोटर मार्ग में गिरे बोल्डर
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 18 Jun 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे समेत कई लिंक मोटर मार्गो में मलबा आने से आवाजाही बाधित हो रही है। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाइवे में मकडाऊ में पहाड़ी के दरकने से राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन घंटों बाधित रहा। बारिश के चलते लगातार पहाड़ से मलवे आने का खतरा बना हुआ है। इधर अल्मोड़ा पिथौरागढ़ से जुड़े लिंक रोड़ हनमंगड़ी सिरोला रोलगल्ली मोटर मार्ग में डासीधार बैंड में मलवा आने से लगभग आधे दर्जन गांवों का संपर्क मेन रोड से कट गया है। रोड़ में बड़े बड़े पत्थर आने से रोड़ पूर्ण बंद हो चुकी हैं। ग्राम पंचायत दयारीखोली के प्रधान भीमराम ने बताया लगातार दो दिनों से बारिश के चलते पहाड़ी के टूटने से रोड़ में काफी बड़े पत्थर आ गए हैं वाहनों की आवाजाही बंद हो चुकी है। नेशनल हाइवे के जूनियर इंजीनियर गजेंद्र सिंह किरौला ने बताया कि विभगीय दो मशीन लगाई गई है। जिससे आने जाने वाले वाहनों को ज्यादा समय जाम में न रहना पड़े। जो लगातार हाइवे पर आने वाले मलवे को साफ कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें