
योग प्रतियोगिता महिला और पुरुष में हल्द्वानी विजेता
संक्षेप: खटीमा में नंदन सिंह भंडारी की स्मृति में कुमाऊं विश्वविद्यालय का अंतर महाविद्यालय योग प्रतियोगिता आयोजित हुआ। महिला और पुरुष दोनों वर्ग में हल्द्वानी की टीम विजेता रही, जबकि रामनगर की टीम उपविजेता...
खटीमा, संवाददाता। नंदन सिंह भंडारी की स्मृति में कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय योग (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में किया गया। इसमें महिला और पुरुष दोनों वर्ग में हल्द्वानी की टीम विजेता रही। रामनगर की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रो. आशुतोष कुमार, डॉ.बृजेश कुमार, विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. संतोष कुमार एवं गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के योग विशेषज्ञ हुकुम सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रभारी प्राचार्य प्रो. कुमार ने योग के महत्व और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी, राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर, सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर, एचएनबी कॉलेज खटीमा, पीएमएनबी महाविद्यालय रामनगर एवं डीएसबी परिसर नैनीताल ने भाग लिया।

बालिका वर्ग में महिला महाविद्यालय हल्द्वानी विजेता और रामनगर की टीम उपविजेता रही, जबकि पुरुष वर्ग में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। रामनगर की टीम उपविजेता रही।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




