बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिए एसडीओ गुरुरानी को किया सम्मानित
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर व्यापारियों और योगा टीम ने बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिए एसडीओ दिनेश चंद गुरुरानी को सम्मानित किया। व्यापारियों ने कहा कि पिछले तीन सालों में विद्युत व्यवस्था में सुधार हुआ...
किच्छा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिए व्यापारियों एवं योगा टीम ने विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी दिनेश चंद गुरुरानी को सम्मानित किया। मंगलवार को योगा टीम और बड़ी संख्या में व्यापारियों ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर एसडीओं दिनेश चंद गुरुरानी को राधा कृष्ण की मूर्ति स्वरुप स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर व्यापारियों ने कहा कि पिछले तीन सालों में गुरुरानी के कार्यभार सम्हालने के बाद क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पहले से दुरूस्त हुई है। इस दौरान विद्युत कटौती में गिरावत आयी है। जिससे सभी वर्गो को लाभ हुआ है। गुरुरानी की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विद्युत विभाग ने भी उन्हें पुरस्कृत किया है। गुरुरानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में शेष रह गयी कमियों को भी दूर कर लिया जाएगा। एसडीओ को सम्मानित करने वालों में राजा सुखीजा, वेद गोयल, राकेश मल्होत्रा, प्रमोद ठुकराल, सुखबीर सिंह बेदी, राजू सेतिया, राजकुमार तनेजा, सीएस मिगलानी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।