ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरमेडिकल कालेज में कोविड-19 आईसीयू आज से शुरू होगा

मेडिकल कालेज में कोविड-19 आईसीयू आज से शुरू होगा

अब कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कारण जिला अस्पताल में आज से निर्माणधीन मेडिकल कालेज में बनाये गये कोविड 19 सेंटर में आईसीयू काम करना...

मेडिकल कालेज में कोविड-19 आईसीयू आज से शुरू होगा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरFri, 11 Sep 2020 05:12 PM
ऐप पर पढ़ें

अब कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को हल्द्वानी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कारण जिला अस्पताल में आज से निर्माणधीन मेडिकल कालेज में बनाये गये कोविड 19 सेंटर में आईसीयू काम करना शुरू हो जायेगा। आईसीयू 12 बेड के हिसाब से तैयार किया गया है। इसके लिये आईसीयू वार्ड को तीन हिस्सों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक हिस्से में 12-12 बेड लगाये गये हैं।

बता दें जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान में जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4729 पहुंच चुकी है। विगत पांच दिनों से जनपद में प्रतिदिन सौ से अधिक संक्रमित निकल रहे हैं। इसके अलावा रुद्रपुर में मरीजों की हालत बिगड़ने पर कोरोना मरीजों को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा रहा था। प्रतिदिन एक से दो मरीज इलाज के लिए भेजे जा रहे थे। वहीं, कई गंभीर मरीजों की सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचने से पहले मौत तक हो चुकी है। अब ऐसे मरीजों को सुशीला तिवारी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इनका इलाज आसानी से मेडिकल कॉलेज में बनाये गये आईसीयू वार्ड में होगा। वर्तमान में वार्ड में करीब 84 मरीज भर्ती हैं। ------------------

इनसेट कोट-

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में कोविड 19 सेंटर में आईसीयू वार्ड आज से शुरू कर दिया जायेगा। अब संक्रमित गंभीर मरीजों को हल्द्वानी जाने ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आईसीयू वार्ड को तीन हिस्सों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक हिस्से में 12 बेड लगाये गये हैं।

-डॉ. टीडी रखोलिया, पीएमएस, जिला अस्पताल, रुद्रपुर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें