ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरविधायक शुक्ला ने किया किसान सलाह केंद्र का शुभारंभ

विधायक शुक्ला ने किया किसान सलाह केंद्र का शुभारंभ

पंतनगर। किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किसान के रूप में अन्नदाता की बदहाली तभी दूर होगी जब उसको उसकी उपज और श्रम का वाजिब मूल्य मिलेगा। इसके लिए जहां एक ओर खेती किसानी की लागत कम करनी होगी...

विधायक शुक्ला ने किया किसान सलाह केंद्र का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरFri, 18 Jan 2019 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि किसान के रूप में अन्नदाता की बदहाली तभी दूर होगी जब उसको उसकी उपज और श्रम का वाजिब मूल्य मिलेगा। इसके लिए जहां एक ओर खेती किसानी की लागत कम करनी होगी और किसानों को सुविधाएं सुलभ करानी होगी। वहीं साथ ही उसके उत्पादन का समर्थित मूल्य देना होगा। वह हल्दी में उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम (टीडीसी) सहकारी समिति के मुख्यालय पर किसान सलाह केंद्र के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि किसानों, कर्मचारियों व अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। राजेश शुक्ला ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने को प्रतिबद्ध है और उसने लागत का डेढ़ गुना मूल्य दिए जाने का निर्णय लिया है। कहा कि कजऱ् माफ करना कोई स्थाई समाधान नहीं है। इसके लिए किसानों की आमदनी बढ़ाकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाना ज़रूरी है। राजेश शुक्ला ने कहा कि हल्दी में स्थापित हो रहे किसान सलाह केंद्र के माध्यम से किसानों को उत्तम गुणवत्ता के बीज मिल सकेंगे। तकनीकी जानकारी एवं अन्य सहायता सुलभ हो सकेगी। टीडीसी सहकारी समिति के अध्यक्ष कमल श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में 15 लाख रुपये के घाटे में चल रही समिति को लाभ की ओर ले जाएंगे। उन्होंने विधायक से विधायक निधि व सहकारिता विभाग से आर्थिक अनुदान दिए जाने की मांग रखी। इसके अलावा टीडीसी के उप मुख्य बीजोत्पादन अधिकारी धर्मपाल अरोरा पंतनगर विवि के मुख्य महाप्रबंधक फार्म डॉ. डीके सिंह, टीडीसी के सीके सिंह, पूर्व कर्मचारी केएन कौंडिल्य, राम किशोर यादव, वीके पांडे, आरके सिंह, डीएन यादव, ओएन सिंह, लवकुश शर्मा आदि ने भी किसानों की आय बढ़ाने तथा टीडीसी को आर्थिक रूप से मजबूत किए जाने की ज़रूरत बताई। समति के सचिव सुनील श्रीवास्तव ने स्वागत करते हुए समिति की समस्याओं एवं उद्देश्य की जानकारी दी। संचालन असलम कोहरा ने किया। शुक्ला ने की 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणापंतनगर। विधायक राजेश शुक्ला ने टीडीसी सहकारी समिति की आर्थिक रूप में मज़बूत बनाने के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने सहकारी विभाग तथा अन्य संसाधनों के माध्यम से भी वित्तीय सहायता दिलाए जाने का आश्वान दिया। इसके लिए समिति के पदाधिकारियों व अन्य ने विधायक का आभार जताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें