ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरखटीमा में भारत-नेपाल सीमा पर 21 लाख का विदेशी माल पकड़ा

खटीमा में भारत-नेपाल सीमा पर 21 लाख का विदेशी माल पकड़ा

भारत-नेपाल सीमा से सटे खटीमा क्षेत्र में एसएसबी ने 6 बाइकों से तस्करी कर लाया जा रहा 21 लाख रुपये से अधिक का विदेशी कॉसमेटिक का सामान पकड़ा है। तस्कर बाइक छोड़कर जंगल में फरार हो गये। धड़ल्ले से हो...

खटीमा में भारत-नेपाल सीमा पर 21 लाख का विदेशी माल पकड़ा
Center,HaldwaniWed, 24 May 2017 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत-नेपाल सीमा से सटे खटीमा क्षेत्र में एसएसबी ने 6 बाइकों से तस्करी कर लाया जा रहा 21 लाख रुपये से अधिक का विदेशी कॉसमेटिक का सामान पकड़ा है। तस्कर बाइक छोड़कर जंगल में फरार हो गये। धड़ल्ले से हो रही तस्करी पर अंकुश न लगने से तस्कर बेलगाम हो रहे है। मंगलवार की देर शाम 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बी कम्पनी सिम्बल घाट कम्पनी प्रभारी निरीक्षक केशव राम को सूचना मिली कि कुछ लोग नेपाल से तस्करी का सामान लेकर भारत की ओर आ रहे हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने जवानों के साथ नेपाल सीमा पर चौकसी शुरू कर दी। इस बीच पिलर संख्या 800/3 क्षेत्र कमला घाट के रास्ते 6 बाइक सवार नेपाल की ओर आते दिखाई दिये। इस पर एसएसबी जवानों ने घेराबंदी कर बाइकों के नजदीक पहुंचने पर उन्हें रुकने को कहा। एसएसबी से घिरता देख तस्कर बाइक छोड़कर जंगल के रास्ते नेपाल की ओर भाग निकले। जवानों ने मौके पर छोड़ी बाइकों की तलाशी ली तो बाइकों पर विदेशी कॉसमेटिक सामान लदा था। एसएसबी ने सामान और बाइकों को जब्त कर लिया। प्रभारी निरीक्षक केशव राम ने बताया कि सभी कॉसमेटिक सामान नेपाल से तस्करी कर भारत लाया जा रहा था। बरामद सामान की कीमत लगभग 21 लाख 61 हजार 360 रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये सामान और बाइकों को कस्टम को सौंप दिया गया है। टीम में सहायक उपनिरीक्षक गनपत सिंह, दामेश्वर सिंह, विजय, योगेश पाटिल, हुसैन साब सुनकड, रामगोपाल, शुभम आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें