ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरउत्तराखंड की खोज नामक अभियान पर निकले प्रवासी मुम्बई पहुंचे खटीमा

उत्तराखंड की खोज नामक अभियान पर निकले प्रवासी मुम्बई पहुंचे खटीमा

उत्तराखंड की खोज नामक अभियान पर निकले प्रवासी मुम्बई के जगजीवन कन्याल रविवार को खटीमा पहुंचे और उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए अभियान के उद्देश्य की जानकारी दी। कन्याल ने बताया कि उत्तराखंड...

उत्तराखंड की खोज नामक अभियान पर निकले प्रवासी मुम्बई पहुंचे खटीमा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 24 Mar 2019 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

‘उत्तराखंड की खोज पर निकले मुंबई निवासी जगजीवन कन्याल रविवार को खटीमा पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए अभियान के उद्देश्य के बारे में बताया। कन्याल ने कहा कि उत्तराखंड के प्रमुख 100 लोगों को चयनित करके उनके जीवन संघर्ष व उपलब्धियों का संकलन एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित कर लोगों तक पहुंचाना है। ताकि भावी पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिले। साथ ही इन प्रमुख लोगों का एक संगठन थिंक टैंक उत्तराखंड के नाम से तैयार हो रहा है, जो अपने अनुभवों के आधार पर एक नए उत्तराखंड का निर्माण कर सकेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में वह रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी, कोस्ट गार्ड के डीजी राजेंद्र सिंह, कर्नल अजय कोटियाल, सोनल डबराल, जनरल विपिन रावत, क्रिकेटर ऋषभ पंत, मंगला माता, डीजीपी अनिल रतूड़ी, रस्किन बॉन्ड, बछेंद्री पाल सहित 90 प्रमुख उत्तराखंडी लोगों से मिल चुके हैं। जिनमें 27 पद्मश्री और 2 पद्म विभूषण भी शामिल हैं। खटीमा के कुमाऊंनी गायक नवीन कापड़ी ने इस दौरान कुमाऊंनी गायक बीके सामंत को टोपी भेंट की। पत्रकार वार्ता के दौरान कुमाऊंनी गायक बीके सामंत, अनिल पानू, नवीन कापड़ी, हरीश रौतेला आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें