खटीमा की निधि का प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप के लिए चयन
खटीमा की निधि पांडेय का चयन प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप के लिए हुआ है। निधि इस समय आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रही हैं। निधि...
खटीमा। हमारे संवाददाता
खटीमा की निधि पांडेय का चयन प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप के लिए हुआ है। निधि इस समय आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रही हैं। निधि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बेहतर हैं। उन्होंने आईआईटी मुंबई की बॉस्केट बॉल टीम के साथ आईआईटी खड़गपुर पश्चिम बंगाल में प्रतिभाग कर अच्छा प्रदर्शन किया था। निधि की इस उपलब्धि के लिए खटीमा के लोगों ने बधाई दी है।
खटीमा में थारू राइका में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता के पद पर कार्यरत रहे शिक्षक केएन पांडेय और प्रधानाध्यापिका निर्मला पांडेय की पुत्री निधि ने शिक्षा भारती इंटर कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की है। बारहवीं के बाद उनका चयन बीटेक में द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए हुआ। आईआईटी गांधीनगर गुजरात से केमिकल इंजीनियरिंग में एमटेक करने के बाद आईआईटी मुंबई से पीएचडी कर रही हैं। प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप के लिए चयन के बाद उन्हें पांच साल में 12-12 लाख रुपये फेलोशिप मिलेगी। निधि के बड़े भाई सौरभ पांडेय बीटेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग से डिग्री प्राप्त कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। निधि के कई शोधपत्र भी प्रकाशित हो चुके हैं। निधि ने अपनी सफलता श्रेय प्रोफेसर डॉ. जयेश वेल्लारे, परिजनों और गुरुजनों को दिया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।