ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरयूएसनगर में खाकी पर नहीं रुक रहे हमले

यूएसनगर में खाकी पर नहीं रुक रहे हमले

-सितारगंज-रुद्रपुर समेत गदरपुर में पूर्व में भी हो चुके है खाकी पर हमले रुद्रपुर। राहुल जोशी ऊधमसिंह नगर में खाकी पर हमले बदस्तूर होते रहे है। कभी खनन माफिया, शराब माफिया तो कभी पशु तस्कर द्वारा...

यूएसनगर में खाकी पर नहीं रुक रहे हमले
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 10 Dec 2017 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

ऊधमसिंह नगर में खाकी पर हमले नहीं रुक रहे हैं। कभी खनन माफिया, शराब माफिया तो कभी पशु तस्कर पुलिसकर्मियों को निशाना बनाते रहे हैं। एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने खाकी पर लगातार हो रहे हमलों को गंभीरता से लेते हुए इसे रोकने के लिए जल्द ही ठोस रणनीति बनाने की बात कही है।तीन साल में जिले में खाकी पर हुए हमले-5 अक्टूबर 2014 को शक्तिफॉर्म में पुलिस लाइन में लगे मेले में पीएसी जवान से मारपीट।-11 दिसंबर 2014 को सितारगंज बाजार में गश्त के दौरान पुलिसकर्मी की पिटाई। -4 मार्च 2015 को शक्तिफॉर्म में शराब तस्करों की तलाश में पुलिसकर्मी को पीटा।-1 जून 2015 को काशीपुर के मानपुर में अवैध खनन रोकने पर पुलिस टीम से मारपीट।-29 जुलाई 2015 को नशेड़ियों को पकड़ने गए रंपुरा चौकी पुलिस इंचार्ज से मारपीट।-21 अगस्त 2015 को जसपुर में एक ठेकेदार से मारपीट के दौरान बीचबचाव में पुलिसकर्मी को पीटा।-1 दिसंबर 2015 को सटोरियों को पकड़ने के बाद रंपुरा चौकी पर लोगों ने किया पथराव।-6 दिसंबर 2015 को किच्छा के एक गांव में शराब माफियाओं का पुलिस टीम पर हमला।-12 दिसंबर 2015 को गदरपुर में गश्त कर रहे पुलिसकर्मी पर पशु तस्करों ने कुचल कर की हत्या।-19 दिसंबर 2015 को जसपुर में हंगामा काट रहे दबंगों को पुलिसकर्मियों द्वारा समझाने पर किया हमला।-7 जून 2016 को काशीपुर रोड पर बाइक चोर की तलाश में पुलिस टीम पर हमला।-27 अक्टूबर 2017 को अंगदेव कॉम्प्लेक्स के पास दबंगों ने होमगार्ड का गला पकड़ा, सिपाही से की झड़प-29 अक्टूबर 2017 को काशीपुर रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा और पुलिसकर्मियों से की अभद्रता।-17 नवंबर को अंगदेव कॉम्प्लेक्स के पास ड्यूटी कर रहे होमगार्ड पर तीन बदमाशों ने किया पथराव।बीते दो माह पहले गदरपुर में स्कूल के समक्ष भी पुलिसकर्मियों के साथ हुई थी मारपीट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें