Kashipur Senior Citizens Committee Honors Retired Military Officers and Shares Health Tips सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों को किया गया सम्मानित, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsKashipur Senior Citizens Committee Honors Retired Military Officers and Shares Health Tips

सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों को किया गया सम्मानित

काशीपुर में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक में सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया। डॉ. रवि सहोता ने स्वस्थ रहने के टिप्स दिए और विभिन्न व्याधियों के कारणों को समझाया। बैठक में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 19 May 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों को किया गया सम्मानित

काशीपुरl वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक में समिति के वरिष्ठ सदस्यों सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गयाl साथ ही उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गएl रविवार की शाम रामनगर रोड स्थित एक होटल के सभागार में बैठक हुईl मुख्य अतिथि क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. रवि सहोता रहे l समिति ने भारतीय सेना के वरिष्ठ सदस्य अधिकारियों को उनकी सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियाl इनमें कर्नल ( सेनि) अशोक चतुर्वेदी , कैप्टन ( सेनि) पंकज शील सम्मिलित रहे l सभी ने सेना के अपने अनुभवों से सबको परिचित कराया तथा भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई दी ।

डॉक्टर रवि सहोता ने प्रत्येक अवस्था में शरीर को स्वस्थ रखने की जानकारी दीl शरीर में होने वाली विभिन्न व्याधियों के कारण तथा उनके निवारण को बहुत ही सरल ढंग से प्रोजेक्टर के माध्यम से समझायाl अध्यक्षता हरीश कुमार सिंह एडवोकेट ने की l संचालन चंद्रभूषण सिंह डोभाल ने किया l सभा में मुख्य संरक्षक एलपी गहतोड़ी सुरेश शर्मा ,केएस कपूर,टीका सिंह सेनी, हरि प्रकाश शर्मा, अशोक अग्रवाल ,विनय शर्मा आरसी त्रिपाठी , डी के तिवारी, अरुण वर्मा,सुरेश जोशी ,विजय चौधरी,संजय चतुर्वेदी, सुभाष शर्मा आदि रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।