चीमा चौराहे से हटाई बेरीकेटिंग
काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने यातायात जाम से राहत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। उन्होंने एएसपी अभय प्रताप सिंह के साथ मिलकर चीमा चौराहे पर लगे बैरियर को हटवाया। शहर में आरओबी की मरम्मत के कारण...

काशीपुर। नगर की जनता को यातायात जाम से राहत देने के लिए महापौर दीपक बाली ने एक अहम कदम उठाया। महापौर बाली ने गुरुवार को एएसपी अभय प्रताप सिंह के साथ चीमा चौराहे पर पहुंचकर वहां लगे बैरियर को हटवा दिया।बीते कुछ दिनों सेआरओबी (रेल ओवर ब्रिज) में आई दरार के चलते वहां मरम्मत कार्य जारी है, जिसके कारण शहर के यातायात पर बुरा असर पड़ा। नगर के मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही थीं, जिससे न केवल आम नागरिक बल्कि स्कूली बच्चे, मरीज और व्यापारी भी परेशान थे।जनता लगातार प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की मांग कर रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए महापौर बाली ने एएसपी अभय से चर्चा की और बैरियर हटवाने का निर्णय लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।