Kashipur Goldsmith Association Elects New Executive Committee with Deepak Verma as President सर्राफा एसोसिएशन के दीपक अध्यक्ष और शक्ति बने सचिव, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsKashipur Goldsmith Association Elects New Executive Committee with Deepak Verma as President

सर्राफा एसोसिएशन के दीपक अध्यक्ष और शक्ति बने सचिव

काशीपुर में सर्राफा एवं स्वर्णकार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। दीपक वर्मा को अध्यक्ष और शक्ति अग्रवाल को सचिव चुना गया। बैठक में अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। संरक्षक मंडल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 23 Dec 2024 12:10 PM
share Share
Follow Us on
सर्राफा एसोसिएशन के दीपक अध्यक्ष और शक्ति बने सचिव

काशीपुरl सर्राफा एवं स्वर्णकार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया l जिसमें दीपक वर्मा को अध्यक्ष तथा शक्ति अग्रवाल को सचिव चुना गया रविवार की रात रामनगर रोड स्थित एक होटल संगठन की बैठक हुई l जिसमें स्वर्णकार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में पुनः दीपक वर्मा को अध्यक्ष, अक्षत गोयल उपाध्यक्ष, शक्ति प्रकाश अग्रवाल को सचिव, महेश वर्मा को उपसचिव, राजीव अग्रवाल को कोषाध्यक्ष एवं समीर अग्रवाल को सूचना एवं प्रसारमंत्री सर्व सहमति से बनाया गयाl कार्यकारिणी के संरक्षक मंडल में रामबाबू वर्मा, विजय अग्रवाल , अशोक भल्ला , कृष्ण कुमार अग्रवाल, राम कपूर आदि को शामिल किया गया । जबकि संजीव वर्मा , अंकित शर्मा , शुभम रस्तोगी, पिंकू रस्तोगी , अंकुश गुप्ता , श्रीनाथ वर्मा, विशाल वर्मा , अक्षत अग्रवाल , प्रखर गोयल, राजीव वर्मा पुरुषोत्तम वर्मा आदि नई कार्यकारिणी सदस्यों में शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।