बार एसोसिएशन ने किया विश्व शांति के लिए शिव भंडारा
काशीपुर बार एसोसिएशन ने विश्व शांति के लिए विशाल शिव भंडार आयोजित किया। इसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, पूजा हवन और भगवान शिव की स्तुति की।
हल्द्वानी। काशीपुर बार एसोसिएशन के तत्वाधान में गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी गुरुवार को विशाल शिव भंडारे का विश्व शांति के लिए आयोजन किया गया ,जिसमें सैकड़ों लोगों व अधिवक्ताओं सहित आम जन ने भी प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व पूजा हवन किया गया l साथ ही भगवान शिव की स्तुति की गई।पूजा हवन पंडित लक्ष्मी दत्त भट्ट ने किया। यहां बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश चौबे, सचिव नेपेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, उप सचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, ऑडिटर हिमांशु बिश्नोई ,पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल, शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट, कार्यकारिणी सदस्य अमितेश सिसोदिया, अर्पित सौदा,कामिनी श्रीवास्तव, नरेश कुमार पाल, नरदेव सैनी, अमृतपाल सिंह, अविनाश कुमार ,अमित गुप्ता सहित कश्मीर सिंह, इंदर सिंह, उमेश जोशी मनोज जोशी, भास्कर त्यागी आदि मौजूद रहे l
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।