ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरकन्या पूजन के साथ शारदीय नवरात्रों का परायण

कन्या पूजन के साथ शारदीय नवरात्रों का परायण

कन्या पूजन के साथ शारदीय नवरात्रों का परायणकन्या पूजन के साथ शारदीय नवरात्रों का परायणकन्या पूजन के साथ शारदीय नवरात्रों का परायणकन्या पूजन के साथ शारदीय नवरात्रों का परायणकन्या पूजन के साथ शारदीय...

कन्या पूजन के साथ शारदीय नवरात्रों का परायण
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरFri, 19 Oct 2018 12:23 AM
ऐप पर पढ़ें

नौ दिनों से चल रही शारदीय नवरात्रों का कन्या पूजन के साथ समापन हो गया। पंतनगर परिसर सहित निकटवर्ती क्षेत्रों में गुरूवार को विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्वालुओं का तांता लगा रहा। वहीं, भक्तगणों ने मनोकामना पूर्ति के लिए घरों व मंदिरों में कन्या पूजन का कार्य सम्पन्न कराया। परिसर के झा कालेनी मंदिर, टा कालोनी मंदिर, नगला डेयरी के शिव मंदिर, हल्दी स्थित शिव मंदिर, फूलबाग स्थित शनि मंदिर में काफी संख्या में श्रद्वालुओं में मां दुर्गा का गुणगान करते हुए पूजा-अर्चना की। साथ ही पत्थरचट्टा मंदिर में आनंदीदेवी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्वालुओं ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण कर माता का आर्शीवाद लिया। मंदिर में भजन कीर्तन का दौर सांय तक जारी रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें