ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरजेपीएस ने मनाया ऑनलाइन 35 वां स्थापना दिवस समारोह

जेपीएस ने मनाया ऑनलाइन 35 वां स्थापना दिवस समारोह

जेसीज पब्लिक स्कूल का 35 वां स्थापना दिवस समारोह ऑनलाइन के माध्यम से मनाया गया। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्जविलत करके किया गया। इस दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य ने विद्यालय की उपलब्धियों को...

जेपीएस ने मनाया ऑनलाइन 35 वां स्थापना दिवस समारोह
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 23 Jul 2020 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

जेसीज पब्लिक स्कूल का 35 वां स्थापना दिवस समारोह ऑनलाइन के माध्यम से मनाया गया। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्जविलत करके किया गया। इस दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य ने विद्यालय की उपलब्धियों को बताया। वहीं विद्यालय की विद्यार्थी रही सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता विव्या नागपाल ने विद्यालय में इंग्लिश स्पीकिंग पर ज्यादा ध्यान देने का आह्वान किया। इसके अलावा सॉफ्टवेयर इंजीनियर डिस्कवरी एशिया पेसिफिक सिंगापुर के युवराज जग्गा कहा कि साइंस विषय में जो वैचारिक शिक्षा मिली, उससे मुझे परीक्षा एवं भविष्य में बहुत मदद मिली। इस दौरान राजस्थान के पीसीएस ब्रह्मपाल ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन टिप्स देते हुए शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ को-कैरिकुलम गतिविधियों में पर्याप्त ध्यान देने की बात कही। कहा कि आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ कौशल का उपयोग करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। साथ ही विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को उत्तरदायित्व के उचित निर्वहन के लिए प्रेरित किया जाए। इस दौरान विद्यार्थियों ने योगा के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन स्वास्थ्य रहने के गुर सिखाएं। विद्यालय प्रबंध समिति महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ दीक्षा एवं संस्कार देना हमारा उद्देश्य है। हमारे विद्यार्थी शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा दिशा-निर्देशन से ग्लोबल सिटीजन बन रहे हैं। यही वजह है कि बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें