ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरज्वलैर्स शोरूम से सोने की चेन चोरी, मुकदमा

ज्वलैर्स शोरूम से सोने की चेन चोरी, मुकदमा

किच्छा बाईपास रोड स्थित शोरूम से चोरी की गई चेन, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जसंशोधित-ज्वलैर्स शोरूम से सोने की चेन चोरी, मुकदमासंशोधित-ज्वलैर्स शोरूम से सोने की चेन चोरी, मुकदमासंशोधित-ज्वलैर्स शोरूम...

ज्वलैर्स शोरूम से सोने की चेन चोरी, मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 11 Nov 2018 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें

किच्छा बाईपास रोड स्थित एक ज्वैलर्स शोरूम में खरीदारी के बहाने आयी शातिर महिलाओं ने सोने की चेन चोरी कर दी। शोरूम प्रबंधक की ओर से पुलिस को मामले की तहरीर सौंपी गयी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।किच्छा बाईपास रोड स्थित पीसी ज्वैलर्स शोरूम के प्रबंधक लक्ष्मी प्रसाद पुत्र इंद्रमणी कांडपाल ने पुलिस को मामले की तहरीर सौंप कर बताया कि बीते 4 नवंबर को तीन महिलाएं खरीदारी के नाम पर एक-एक कर शोरूम में दाखिल हुईं। इस दौरान सेल्समैन से सोने की चेन दिखाने के लिए कहा गया। सेल्समैन द्वारा चेन दिखाते ही पसंद नहीं आने पर अन्य चेन दिखाने को कहा गया। बताया गया कि जब सेल्समैन महिलाओं को चेन दिखा रहा था, तभी साथ मौजूद एक अन्य महिला सेल्समैन को अपनी बातों में उलझाने की कोशिश करने लगी। आरोप है कि जैसे ही सेल्समैन का ध्यान भटका तो महिला ने एक चेन पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद चेन पसंद न आने की बात कहकर वह वहां से निकल गयी। शाम शोरूम बंद करने के दौरान जेवरों की गिनती हुई तो एक चेन कम निकली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें